खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, हल्द्वानी

तीन पानी उत्तराखंड स्टोन क्रेशर में कार्यरत एक श्रमिक रमेश देवली निवासी इंद्रा नगर सेकंड बिंदुखत्ता का आज शाम लगभग 12:30 बजे स्टोन क्रेशर में हुए हादसे में निधन हो गया बताया जा रहा है हादसे का कारण स्टोन क्रेशर मशीन पर कार्य करते वक्त व्यक्ति के शरीर के अंग ( हाथ ) का मशीन में जाना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  💥 “जनहित सर्वोपरि — नामांतरण में देरी नहीं बर्दाश्त!” — नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल ने संभालते ही दिखाई सख्ती, तहसीलदारों को दिया सख्त अल्टीमेटम ⚖️🏛️

मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम हो गया है, इस हादसे के कारण मृतक के परिजनों ने स्टोन क्रेशर स्वामी से मुआवजे की अपील की है । देर शाम 6:45 तक परिजन एंबुलेंस के साथ उत्तराखंड स्टोन क्रेशर पर ही खड़े रहे।