खबर शेयर करें -

✈️ ✈️ ✈️ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत दो नए हवाई मार्गों का किया वर्चुअल उद्घाटन। अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी।✈️ ✈️ ✈️


🔴 हाईलाइट्स

  • 🚁 दो नए हवाई मार्ग शुरू – पिथौरागढ़–मुनस्यारी और हलद्वानी–अल्मोड़ा

  • 📆 सप्ताह के सातों दिन, दिन में दो बार सेवा

  • ⏰ समय: सुबह और दोपहर दोनों शेड्यूल फिक्स

  • 💰 फिक्स किराया ₹2500 प्रति यात्री

  • 🌐 टिकट बुकिंग वेबसाइट: airheritage.in

  • 🏔️ दुर्गम क्षेत्रों में सफर होगा आसान और तेज

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत को प्रदान किया ‘अटल निर्मल पुरस्कार 2024-25

📰 पूरी खबर

उत्तराखंड सरकार ने महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास से वर्चुअल तरीके से पिथौरागढ़–मुनस्यारी और हलद्वानी–अल्मोड़ा मार्गों पर नई हेली सेवाओं का शुभारंभ किया।

सीएम धामी ने कहा कि इन हवाई सेवाओं से राज्य के दुर्गम व दूरस्थ इलाकों के लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी नया बढ़ावा मिलेगा।


⏰ हेली सेवाओं का समय-सारणी

📍 पिथौरागढ़–मुनस्यारी

  • पिथौरागढ़ से → सुबह 10:30 बजे और दोपहर 1:50 बजे

  • मुनस्यारी से → सुबह 10:50 बजे और दोपहर 2:10 बजे

यह भी पढ़ें -  📢 बड़ा फैसला! अब 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य, जानें डेडलाइन और फीस

📍 हलद्वानी–अल्मोड़ा

  • हलद्वानी से → सुबह 11:50 बजे और दोपहर 3:10 बजे

  • अल्मोड़ा से → दोपहर 12:50 बजे और शाम 4:10 बजे


💰 किराया और बुकिंग प्रक्रिया

👉 दोनों हवाई मार्गों के लिए किराया मात्र ₹2500 प्रति यात्री तय किया गया है।
👉 यात्री अपना टिकट ऑनलाइन आसानी से airheritage.in पर बुक कर सकते हैं।


🗣️ मुख्यमंत्री का बयान

सीएम धामी ने कहा,

“उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ये सेवाएं राज्य में कनेक्टिविटी और पर्यटन को नया आयाम देंगी।”


✅ फायदा किसे मिलेगा?

  • 🏔️ स्थानीय निवासियों को दूर-दराज क्षेत्रों से तेजी से कनेक्टिविटी

  • 🧳 पर्यटकों को आसान और समय बचाने वाली यात्रा

  • 🚑 आपातकालीन स्थितियों में भी तेजी से आवाजाही संभव होगी

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी: पासआउट छात्रा ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी VC और कुलसचिव को धमकाया, DM से काउंसलिंग कराने की मांग

👉 यह कदम उत्तराखंड को एयर कनेक्टिविटी के नए युग की ओर ले जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor