हल्द्वानी/नैनीताल।
जनपद नैनीताल के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कल, 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को जनपद के सभी मैदानी क्षेत्रों के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
इन क्षेत्रों पर लागू होगा आदेश
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश नैनीताल जनपद के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित मैदानी तहसीलों में प्रभावी रहेगा:
- हल्द्वानी
- लालकुआं
- कालाढूंगी
- रामनगर
आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 12 तक छुट्टी
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन क्षेत्रों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। यह निर्णय बच्चों को शीतलहर के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए लिया गया है।
शिक्षकों के लिए निर्देश
यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए घोषित किया गया है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को यथावत अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधनों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे इस सूचना को समय रहते अभिभावकों और छात्रों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
आदेश का उल्लंघन करने या किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


