खबर शेयर करें -

गल्ला मंडी क्षेत्र बीती रात आग से तीन दुकानें जलकर राख हो गयी। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। सूचना पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग को काबू किया। तब तक तीन दुकानें जल चुकी थी।

आईसीएससी बोर्ड के कक्षा-दो की अंग्रेजी की किताब में छपे अम्मी-अब्बू शब्द से शुरू हुआ विवाद

गल्ला मंडी क्षेत्र बीती रात आग से तीन दुकानें जलकर राख हो गयी। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। सूचना पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग को काबू किया। तब तक तीन दुकानें जल चुकी थी। आग काबू होने से अन्य दुकानें बच गयी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त किया, अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी मुख्य रोड पर मंदिर के निकट भूतबंगला निवासी मुराद अली की बारबर की दुकान है,पास में ही सुभाष कालौनी निवासी राजकुमार राजपूत और इरशाद अली की फर्नीचर की दुकान है। मंगलवार को तीनों दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए। रात करीब एक बजे अचानक दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

उत्तराखंड में फिर से महसूस किये गए भूकंप के झटके, जानिए पूरी खबर 

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

लोगों ने फोन करके दुकानों में आग लगने की सूचना दी,जिसपर तीनों दुकानदार मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा समाना व मशीनें जलकर स्वाहा हो गयी। अग्निकाण्ड में राजकुमार राजपूत और मुराद अली की पूरी दुकान और सामान खाक हो गया।

जबकि इरशाद अली की बाइक जलकर राख हो गयी। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। अग्निकाण्ड की सूचना पर विधायक शिव अरोरा ने मौका मुआयना किया और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डेंगू के तीन मरीज और मिले, कुल संख्या 103 हुई

वहीं सूचना पर महिला कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, समाजसेवी संजय ठुकराल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तमाम लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

ISI से ताल्लुक रखने वाले जगजीत सिंह उर्फ जग्गा की  पुलिस ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच की न्यायलय में पेशी