उत्तराखंड के लालकुआ में इन दिनों नशेड़ी किस्म के चोरों ने आतंक मचा रखा है। लगता है इन नशेड़ी चोरों के मन से खाकी का खौफ निकल गया है। दरअसल मामला गोला रोड स्थित रेलवे फाटक का है जहां से राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल चंद कदम की दूरी पर है तो वहीं कोतवाली लालकुआं भी यहां से बहुत अधिक दूर नहीं है मगर चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि तड़के साढ़े 3 बजे के आसपास एक युवक रेलवे फाटक के पास एक दुकान के पीछे से अंदर घुसने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक रात के अंधेरे में दुकान के पीछे की तरफ से आता है, उसके बाद किस तरह से दीवार को तोड़ने की कोशिश करता है। साफ दिख रहा है वह नशे की हालत में है। उसने एसी के पाइपों को भी तोड़ने की कोशिश की है लेकिन उसमें भी वह असफल रहा। उसके बाद शायद आहट होने युवक वहां से चला गया। जिस स्थान पर यह चोर घटना को अंजाम देने आया था बताते चलें कि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर जीआरपी लालकुआं लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर आरपीएफ लालकुआं व लगभग 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली लाल कुआं है इसके साथ ही पूरे शहर में रात 11:00 बजे से 5:00 बजे तक चौकीदार की भी उपस्थिति रहती है। उसके बाद भी इस चोर के मन में किसी का कोई खौफ नहीं है। हालांकि चोर की पहचान हो गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हाल के कुछ महीनों में पुलिस ने इस तरह के नशेड़ियों पर काफी शिकंजा कसा है और उन्हें जेल की हवा खिलाई है। उसके बाद भी उनके मन से खाकी का खौफ पता नहीं क्यों कम हो गया है? वही चोरी जैसे मामलों से निपटने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा तीसरी आंख के तहत शहर भर में और संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी बहुत काम कर रहे हैं कई बैठकों में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगों से भी अपील की गई है कि अपने आसपास संभव हो सके तो सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं ताकि चोरी या फिर अन्य किसी बड़ी घटना में पुलिस को जल्द सफलता मिल सके और किसी भी प्रकार की घटना का खुलासा किया जा सकता है। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही उस चोर को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा