खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय, हल्द्वानी 

14 अगस्त से अफ्रीकी देश गिनी नेवी द्वारा हिरासत में लिए गए हल्द्वानी के सौरव स्वार सहित सभी भारतीयों की रिहाई के लिए आज परिजनों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सकुशल रिहाई की मांग की।

 

परिजनों का कहना है कि सौरभ की रिहाई के लिए पिछले कई दिनों से सौरव सहित अन्य भारतीय सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं आखिरकार आप उनको नाइजेरिया नेवी मैं अपने हवाले ले लिया है जिसके बाद सौरभ से परिजनों से संपर्क कट गया है जहां परिवार वाले चिंतित है।

यह भी पढ़ें -  📰🔥 परीक्षा केंद्र के बेसमेंट में भड़की आग, मचा हड़कंप | दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

 

सौरभ के पिता भाई सहित पत्नी स्थानीय लोगों के साथ आज हल्द्वानी के बुधवार में धरना प्रदर्शन कर सरकार से सौरभ सहित अन्य हिरासत में लिए गए भारतीयों की रिहाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  🎄🚔 क्रिसमस–न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस अलर्ट! पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए फुलप्रूफ सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान लागू

 

गौलापार हल्द्वानी के सौरभ स्वार व देहरादून के तनुज मेहता ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं। जहां कच्चा तेल भरने के लिए 16 भारतीय सहित 26 नाविक मुंबई से अफ्रीकी देश गिनी में गए थे जहां गिनी ने उनको 14 अगस्त से हिरासत में ले रखा है जिसके बाद अब गिनी नेवी नाइजेरिया नेवी को हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें -  🗳️🔒 EVM सुरक्षा पर बड़ा अपडेट! DM ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया वेयरहाउस का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

 

अपनी रिहाई के लिए सभी भारतीयों ने पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे लेकिन उनकी रिहाई नहीं हुई है ऐसे में आप परिवार वालों ने भी सरकार से सौरभ की रिहाई की मांग के लिए आंदोलन करना शुरू कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad