हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शिक्षा विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड पर पुरानी इमारत को संरक्षित करते हुए अत्याधुनिक लाइब्रेरी स्थापित कर
हल्द्वानी नगर में अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में शिक्षा विभाग, कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग व डिजाइन एजेंसी के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना को राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड हल्द्वानी के पुराने दोमंजिला हेरिटेज भवन को मूल स्वरूप में संरक्षित करते हुए उसका जीर्णोद्वार किया जाए।
उन्होंने पुस्तकालय को आधुनिक व मॉडल के रूप में विकसित किए जाने को कार्यदायी संस्था के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए। कहा कि पुस्तकालय का लाभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शहर के सभी पाठकों को मिलना चाहिए। इसमें लगभग 100 से अधिक पाठकों के बैठने की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण, कार्यदायी संस्था के आर्किटेक्ट व विद्यालय की प्रधानाचार्य उपस्थित रही।