खबर शेयर करें -

बता दें कि ये सड़क खनस्यूं, पतलोट, ओखलकांडा, डालकन्या जाती है।
उधर लोक निर्माण विभाग की टीम मंगलवार को एक पोकलैंड लगाकर सड़क को खुलवाती रही लेकिन देर शाम तक सड़क नहीं खुल सकी। बुधवार को लोक निर्माण विभाग वहां एक और मशीन भेजेगा। उम्मीद है कि बुधवार रात तक ही दोपहिया के लिए सड़क खुल सकती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

लोक निर्माण विभाग खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी का काफी हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है। मलबा हटाने पर पहाड़ी से मलबा फिर गिर रहा है। मंगलवार को पूरा दिन पोकलैंड ने वहां काम किया लेकिन अभी भी मलबा काफी है। बुधवार को वहां एक और मशीन भेजी जाएगी। देर शाम तक छोटे वाहनों के लिए सड़क खुलने की उम्मीद है।

You missed