खबर शेयर करें -

🌧️ बारिश, भूस्खलन और आपदाओं से जूझ रहे उत्तराखंड वासियों के लिए सितंबर में बिजली दरों में बढ़ोतरी एक और बड़ी मुसीबत बनकर आई है। ऊर्जा निगम ने 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत दरें बढ़ा दी हैं।


🔴 किसे कितना देना होगा अतिरिक्त?

  • 👨‍👩‍👧 BPL उपभोक्ता → 8 पैसे प्रति यूनिट

  • 🏠 घरेलू उपभोक्ता → 22 पैसे प्रति यूनिट

  • 🏢 कमर्शियल उपभोक्ता → 31 पैसे प्रति यूनिट

  • 🏫 सरकारी संस्थान → 29 पैसे प्रति यूनिट

  • 🚜 निजी ट्यूबवेल (किसान) → 10 पैसे प्रति यूनिट

यह भी पढ़ें -  🔥 हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई! वनभूलपुरा हिंसा मामले में गिरफ्तार 21 आरोपी जमानत पर रिहा — सुरक्षा एजेंसियों की सख़्त निगरानी जारी

🌾 कृषि उपभोक्ताओं पर खास असर

  • 25 किलोवाट तक → 13 पैसे प्रति यूनिट

  • 25 से 75 किलोवाट → 14 पैसे प्रति यूनिट

  • 75 किलोवाट से ऊपर → 15 पैसे प्रति यूनिट

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड में 15 दिसंबर से बढ़ेगी शराब की कीमतें! पव्वे पर ₹10, बोतल पर ₹40 और विदेशी शराब पर ₹100 तक महंगी 🍾💸

🏭 इंडस्ट्री और अन्य श्रेणियां

  • 🏭 एलटी और एचटी इंडस्ट्री → 29 पैसे प्रति यूनिट

  • ⚙️ मिक्स्ड लोड उपभोक्ता → 27 पैसे प्रति यूनिट

  • 🚆 रेलवे और EV चार्जिंग स्टेशन → 27 पैसे प्रति यूनिट

  • 🔌 अस्थायी कनेक्शन → 33 पैसे प्रति यूनिट

यह भी पढ़ें -  🚨🔥 BREAKING NEWS: उत्तराखंड में संस्कृत पुनर्जागरण! CM धामी बनाएंगे उच्चस्तरीय आयोग — किसानों ने दी ‘किसान पुत्र’ की उपाधि 🌾📚

👉 मुख्य अभियंता (कमर्शियल) डीएस खाती की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस बढ़ोतरी से पहले से ही महंगाई और आपदाओं से जूझ रही जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor