हल्द्वानी (उत्तराखंड) – चर्चित योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा न होने पर बुधवार को पहाड़ी आर्मी ने आक्रोश जताया। संगठन के महानगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
📌 मुख्य आरोप और मांगें
🚨 SSP का निलंबन – अपराध नियंत्रण में नाकामी का आरोप
🕵️♂️ पुलिस पर लापरवाही – कहा, सारे सबूत होते हुए भी हत्याकांड का खुलासा नहीं
🏠 हत्या की वारदात – आरोपियों ने कमरे में जाकर ज्योति मेर की हत्या की
👮 महिलाओं से अभद्रता का आरोप – मुखानी चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर आरोप
📢 प्रदर्शनकारियों का कहना
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नैनीताल पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह फेल हो गई है। “मुखानी में हुए ज्योति मेर की हत्या के सारे सबूत पुलिस के पास हैं, फिर भी खुलासा नहीं हो रहा है।”
महिला नेताओं ने कहा कि हाल ही में नैनीताल जिले में अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
✊ प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख लोग
-
जिलाध्यक्ष मोहन कांडपाल
-
प्रेमा मेर, कविता जीना
-
जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल
-
दिनेश जोशी, कमलेश जेठी, विनोद नेगी
-
दीपा पांडे, गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी
-
कैलाश डालाकोटी, पवन सिंह
🌟 और कई अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।



