खबर शेयर करें -

⚡ शेरनाला उफान पर! हाईवे ठप 🌊🚧, पूरे कुमाऊं की लाइफलाइन प्रभावित

📍 चोरगलिया | ⏰ गुरुवार तड़के

👉 बड़ी खबर:

⛈️ पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश का असर 👇

  • गुरुवार सुबह शेरनाला नाला उफान पर आ गया 🌊
  • हल्द्वानी-सितारगंज नेशनल हाईवे पर यातायात ठप 🚧
  • पूरे कुमाऊं की लाइफलाइन 5 घंटे बाधित रही 🚗❌
  • पांच घंटे बाद हाईवे यातायात के लिए खोला गया ✅
यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

📌 क्या है पूरा मामला?

बुधवार रात से पहाड़ों पर लगातार बारिश ☔ होती रही। इसका असर गुरुवार सुबह करीब 4 बजे देखने को मिला, जब शेरनाला अचानक उफान पर आ गया और सड़क पर पानी भर गया।
इससे हल्द्वानी-सितारगंज नेशनल हाईवे पूरी तरह से ठप हो गया।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

🚨 पुलिस ने क्या कहा?

एसओ चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नाला खतरे के स्तर से ऊपर बहने लगा। हालांकि पुलिस व प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और स्थिति सामान्य करने की कोशिशें कीं।
सुबह करीब 9 बजे के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ लालकुआं रेलवे स्टेशन में सनसनी! बरामदे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव — हाथ में लखनऊ का टिकट, ठंड से मौत की आशंका!

⚠️ क्षेत्र में चर्चा

दिनदहाड़े लाइफलाइन ठप होने से स्थानीय लोगों व यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर भी इस घटना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं 📲।

📢 उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें सबसे पहले यहीं पढ़ें | © Live Uttarakhand News

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor