खबर शेयर करें -

📍 लालकुआं (उत्तराखंड):
बिंदुखत्ता क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या ने आमजन का जीवन मुश्किल बना दिया है। 🔌 घरों में रोजमर्रा के जरूरी उपकरण तक सही से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं।


✍️ कांग्रेस का विरोध और चेतावनी

👉 मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नाराजगी जताते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।
👉 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ✊🔥

यह भी पढ़ें -  🌞 आज का राशिफल और पंचांग: 27 अगस्त 2025

⚠️ लोगों की दिक्कतें

  • पंखे और कूलर सही से नहीं चल पा रहे

  • फ्रिज और मोटर बंद हो जा रही है

  • व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर असर पड़ रहा है

  • छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है


👥 मौके पर मौजूद नेता

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, महामंत्री प्रदीप बिष्ट, बसंत जोशी, कुंदन मेहता, मीना कपिल, गुरदयाल मेहरा, मोहन कूड़ाई समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  🚨हादसा: यहां महादेव मंदिर से लौट रहे तीन भाई-बहन बस की चपेट में, हालत गंभीर 🚨

📢 जनता की मांग

बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया जाए
लो वोल्टेज की समस्या खत्म की जाए
अघोषित कटौती पर रोक लगे

By Editor