खबर शेयर करें -

📌 हल्द्वानी से बड़ी खबर

हल्द्वानी।
ऊर्जा निगम ने स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों की बढ़ती शिकायतों का समाधान करने के लिए गुरुवार को तल्ली हल्द्वानी में विशेष शिविर आयोजित किया। इस दौरान 70 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं और विभागीय टीम ने मौके पर ही कई समस्याओं का हल निकाला।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

🛠️ शिविर में क्या हुआ?

👉 लोगों की चिंताओं को सुना गया
👉 अधिक बिल आने की शिकायतों पर चेक मीटर लगाने का निर्णय लिया गया
👉 विभागीय कार्मिकों ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

👥 कौन-कौन रहे मौजूद?

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने भी भाग लिया।

  • पार्षद मनोज जोशी

  • पूर्व पार्षद मनोज मठपाल

  • ऊर्जा निगम की उपखंड अधिकारी शुभा जोशी

  • मनीष जोशी

  • कनिष्ठ अभियंता धीरज पंत

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

🌟 हाइलाइट्स (Highlights)

  • स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का समाधान

  • 📝 70 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं

  • 🔍 ज्यादा बिल पर चेक मीटर लगाने का फैसला

  • 👥 स्थानीय प्रतिनिधि और ऊर्जा निगम अधिकारी मौजूद रहे

  • 📍 शिविर स्थल: तल्ली हल्द्वानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor