खबर शेयर करें -

📌 हाइलाइट्स

  • दिल्ली में खेले गए 64वें सुब्रतो जूनियर अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड की हार 😞

  • सीबीएसई टीम ने हल्द्वानी हॉस्टल (महात्मा गांधी इंटर कॉलेज) को 4-0 से हराया ⚡

  • टूर्नामेंट में देश-विदेश की कुल 38 टीमें कर रही हैं भागीदारी 🌍

  • टीम मैनेजर केसी बेलवाल बोले – “टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया” 👏

  • अगला मुकाबला गुरुवार को होगा बिहार की टीम से 🆚

यह भी पढ़ें -  🚨 चरस तस्करी के दो आरोपी पुलिस सुरक्षा से कूदे जीप से! एक पकड़ा गया, दूसरा नदी-घने जंगल में फरार 🌊🌲

📰 पूरा मामला

दिल्ली में जारी 64वां सुब्रतो जूनियर बालक अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को उत्तराखंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज (हल्द्वानी हॉस्टल) की टीम, जो राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही है, को सीबीएसई की टीम ने 4-0 से पराजित कर दिया।


👥 टीम और खिलाड़ियों का प्रदर्शन

टीम मैनेजर केसी बेलवाल ने बताया कि विपक्षी टीम विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ियों से मिलकर बनी थी, जबकि उत्तराखंड की टीम महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों पर आधारित है।

यह भी पढ़ें -  विश्वकर्मा पूजन से गूंजा आँचल दुग्ध कारखाना परिसर, भक्ति और दिव्यता के संगम में सराबोर हुआ संघ परिवार

👉 इसके बावजूद खिलाड़ियों ने मैदान में अच्छा संघर्ष किया और जुझारू प्रदर्शन दिखाया।


🏆 टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर

सुब्रतो कप का यह संस्करण बेहद खास है क्योंकि इसमें देश और विदेश की कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
⚽ इस बड़े मंच पर हर मैच खिलाड़ियों के लिए अनुभव और कौशल निखारने का मौका है।

यह भी पढ़ें -  यहां फेसबुक के ज़रिये दोस्ती कर युवती के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज

🔜 अगला मुकाबला

अब राज्य की टीम का सामना गुरुवार को बिहार की टीम से होगा।
👉 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करने की तैयारी में जुट गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor