खबर शेयर करें -

📍 देहरादून (उत्तराखंड) | मौसम डेस्क रिपोर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के लिए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक के मौसम पूर्वानुमान जारी किए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क और सामान्य रहेगा,
जबकि पांच ऊंचाई वाले जिलों — उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में
22 अक्टूबर को हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 🌨️


Highlights (मुख्य बिंदु):

🌞 अगले 7 दिन मैदानी इलाकों में साफ मौसम
❄️ 22 अक्टूबर को पांच पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
🌡️ देहरादून में तापमान 16°C से 32°C के बीच रहेगा
💨 सुबह-शाम ठंडी हवाएं, दिन में हल्की गर्माहट
🏔️ ऊंचाई वाले इलाकों में रात का तापमान 10–12°C तक गिर सकता है
🚫 21 से 26 अक्टूबर तक कोई गंभीर मौसम चेतावनी नहीं

यह भी पढ़ें -  छोटी दीपावली की रात पशुपालक पर टूटा कहर, जहरीले चारे से चार दुधारू पशुओं की मौत

🌦️ देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में रहेगा सुहावना मौसम ☀️

राज्य के मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में
अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहेगा।
दिन में हल्की धूप और शाम को ठंडी हवाओं के साथ मौसम बेहद सुहावना बना रहेगा।

देहरादून का अधिकतम तापमान 31–32°C,
जबकि न्यूनतम तापमान 16–18°C के बीच रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार,
दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंड का संतुलित मौसम बना रहेगा,
जो पर्यटन और बाहरी गतिविधियों के लिए अनुकूल है। 🌄


❄️ इन जिलों में होगी बारिश या बर्फबारी 🌧️

भारतीय मौसम विभाग (IMD) देहरादून केंद्र के मुताबिक —

22 अक्टूबर (मंगलवार) को
उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में
कहीं-कहीं हल्की बारिश या ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।

इसके अलावा,
बाकी दिनों (23 से 27 अक्टूबर) तक
पूरा राज्य शुष्क मौसम का अनुभव करेगा।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानों का कहर 😱 | राजस्थान का यात्री ट्रेन में बेहोश, लूटकर फरार हुए बदमाश | जीआरपी ने शुरू की जांच 🚔
🏔️ जिला संभावित मौसम तापमान (°C)
उत्तरकाशी हल्की बारिश/बर्फबारी 10 – 22
चमोली बादल + हल्की बर्फबारी 8 – 20
पिथौरागढ़ बादल छाए रहेंगे 11 – 23
बागेश्वर हल्की बारिश 12 – 24
रुद्रप्रयाग हल्की बर्फबारी संभव 9 – 21

🌬️ सुबह-शाम बढ़ेगी ठंडक, पहाड़ों में तापमान में गिरावट 🥶

आईएमडी की राज्यस्तरीय चेतावनी रिपोर्ट में बताया गया है कि
21 से 26 अक्टूबर के बीच किसी गंभीर चेतावनी (Thunderstorm, Heavy Rain, Hailstorm) की संभावना नहीं है।

हालांकि,
पर्वतीय इलाकों में रात्रि तापमान लगातार गिर रहा है।
कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 10°C से नीचे जा सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में
सुबह और शाम की ठंडक और अधिक बढ़ेगी,
जबकि दिन का मौसम पर्यटन और ट्रेकिंग के लिए अनुकूल रहेगा।


🧭 संपादकीय दृष्टिकोण (Editorial View):

इस बार अक्टूबर के आख़िरी हफ्ते में
उत्तराखंड का मौसम बिलकुल ‘पोस्टकार्ड परफेक्ट’ रहने वाला है 🌤️।
जहां एक ओर देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में धूप भरे दिन हैं,
वहीं बर्फ से ढके पहाड़ों की चमकती चोटियां
पर्यटकों के लिए नया आकर्षण बनेंगी।

अगर आप नैनीताल, औली या केदारनाथ-चोपता ट्रिप की योजना बना रहे हैं,
तो यह हफ्ता आपके लिए सबसे बेहतरीन समय साबित हो सकता है। 🌄🏞️

यह भी पढ़ें -  📱 BSNL ने लॉन्च की देशभर में ई-सिम सेवा 🚀 | अब बिना सिम कार्ड चलेगा मोबाइल | टाटा कम्युनिकेशंस के मूव प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा नेटवर्क 🌐

📊 एक नजर में मौसम अपडेट (21–27 अक्टूबर 2025):

🗓️ तारीख मौसम स्थिति प्रभावित क्षेत्र
21 अक्टूबर साफ और शुष्क ☀️ पूरा राज्य
22 अक्टूबर हल्की बारिश/बर्फबारी 🌨️ उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग
23–27 अक्टूबर साफ और सुहावना 🌤️ सभी जिले
तापमान दिन में 30–32°C, रात में 10–18°C
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor