खबर शेयर करें -

🐕🚨 “हल्द्वानी की गलियों में घूम रहे खूंखार कुत्तों पर सख्ती! अब जाएंगे शेल्टर होम, निगम ने शुरू की बड़ी कार्रवाई”

हल्द्वानी (उत्तराखंड) – शहर की गलियों और सड़कों पर खुले में घूम रहे आक्रामक व लावारिस कुत्तों पर जल्द ही सख्ती होने वाली है। नगर निगम ने इन खतरनाक कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम ने पशु जन्म नियंत्रण केंद्र (एबीसी सेंटर), राजपुरा का निरीक्षण कर वहां कुत्तों के लिए निवास स्थल बनाने की योजना देखी।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

📌 मुख्य बातें

🐕 20 हजार से ज्यादा लावारिस कुत्ते – निगम के 60 वार्डों में फैले
⚠️ लगातार बढ़ता खतरा – कॉलोनियों, सड़कों और गलियों में लोगों का निकलना मुश्किल
📋 डीपीआर तैयार – शेल्टर होम निर्माण की विस्तृत योजना बनेगी
✂️ 17,123 कुत्तों का बधियाकरण हो चुका, लेकिन स्थायी ठिकाना नहीं
🚑 दुर्घटनाएं आम – कुत्तों की भिड़ंत में दोपहिया सवार घायल

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

🗣 नगर आयुक्त का बयान

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया –

“शहर में आक्रामक और लोगों के लिए खतरा बने कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाएगा। इसके लिए एबीसी सेंटर की जगह का निरीक्षण कर डीपीआर तैयार की जा रही है।”


📍 मौजूदा हालात
हल्द्वानी में लावारिस और खूंखार कुत्तों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कई बार उनकी भिड़ंत से सड़क हादसे हो जाते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों पर इनके हमले का खतरा लगातार बना रहता है। अब नगर निगम ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कवायद तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें -  आँचल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली: 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, भव्य तैयारियां पूरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor