खबर शेयर करें -

शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रविवार को बिजली की आंख-मिचौली ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक बार-बार बिजली गुल होती रही, जिससे लोगों के घरेलू और जरूरी कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए। ⚡


📍 इन इलाकों में ज्यादा रही परेशानी

दिनभर बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या खासतौर पर—
🔹 तिकोनिया
🔹 आवास विकास
🔹 रामपुर रोड
🔹 गौलापार

यह भी पढ़ें -  🚨 मसूरी में 100 साल पुरानी मजार पर हमला 🕌 सैयद बाबा बुलेशाह की मजार में तोड़फोड़, धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश

जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में देखने को मिली।

👉 बार-बार बिजली जाने से

  • 🖥️ ऑनलाइन काम

  • 🧺 घरेलू उपकरण

  • 🧑‍💻 ऑफिस वर्क

  • 🧒 छात्रों की पढ़ाई
    पर सीधा असर पड़ा।


😠 उपभोक्ताओं में नाराज़गी

लगातार हो रही कटौती से लोग खासे नाराज़ दिखे।
कई उपभोक्ताओं ने कहा कि—

“बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली गुल होना बेहद परेशान करने वाला है। गर्मी और उमस में हालात और खराब हो जाते हैं।”


🛠️ विभाग का क्या कहना है?

इस पूरे मामले पर एसडीओ यूके भास्कर ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि—

यह भी पढ़ें -  😲 ढाई साल जेल में रहा युवक, फिर आया चौंकाने वाला सच ⚖️ बच्ची से रेप व गर्भवती करने के आरोप में जेल गया, 🧬 DNA रिपोर्ट ने पलटा पूरा केस, आरोपी बरी

🗣️ “रविवार को बिजली विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का निर्धारित लाइन मेंटेनेंस कार्य नहीं किया गया था। विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से सुचारू थी। हालांकि, कुछ स्थानों पर लाइन में फॉल्ट आने के कारण दिक्कतें उत्पन्न हुईं।”

उन्होंने आगे बताया कि—
⚙️ जहां-जहां फॉल्ट की सूचना मिली,
👷‍♂️ वहां विभागीय कार्मिकों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया।

यह भी पढ़ें -  📚🔥 निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग ✊ बुद्ध पार्क में शुरू हुआ ‘शिक्षा सत्याग्रह’, सरकार से सख्त कानून की मांग

⚠️ फिर भी सवाल बरकरार

हालांकि विभाग ने फॉल्ट को वजह बताया है, लेकिन
🤔 उपभोक्ताओं का कहना है कि

  • बार-बार फॉल्ट आना

  • बिना सूचना बिजली गुल होना
    👉 व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor