खबर शेयर करें -

📌 मुख्य हाइलाइट्स (Highlights)

  • 🏍️ बाइक चोरों का आतंक – मंदिर और घर के बाहर से दो मोटरसाइकिल चोरी

  • 🏫 सरकारी स्कूल में सेंध – बिजली की वायरिंग और राशन ले गए चोर

  • 📅 एक हफ्ते में तीन अलग-अलग घटनाएं

  • 🚔 पुलिस ने जांच तेज की, CCTV और गश्त बढ़ाई

  • ⚠️ चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका


🏫 पहला मामला – गोरापड़ाव के सरकारी स्कूल में चोरी

हल्द्वानी के गोरापड़ाव ढोलाखेड़ा स्थित सरकारी स्कूल में चोरों ने दो बार सेंध लगाई।

  • पहले दिन दरवाजा तोड़कर सामान चुराया।

  • दो दिन बाद फिर लौटकर बिजली की वायरिंग, राशन और अन्य सामान ले गए।
    मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  🚨 BREAKING: उत्तराखंड के दीपक कांडपाल बने NDA के टॉपर! राष्ट्रपति गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास 🔥🇮🇳

🏍️ दूसरा मामला – मंदिर के पास से बाइक चोरी

तीनपानी गौरापड़ाव निवासी राजेंद्र सिंह चन्याल की बाइक, जो उनके छोटे भाई के नाम पर पंजीकृत थी, 22 जुलाई को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें -  🐻 भालू हमलों पर बड़ी कार्रवाई! गंभीर घायलों को मिलेंगे 10 लाख तक, स्कूल टाइम बदलने की मांग — वन विभाग का बड़ा प्रस्ताव जारी 🚨🌲

🏠 तीसरा मामला – घर के बाहर से बाइक गायब

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हसरत अली शाह की बाइक 10 जुलाई को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई।
एसओ सुशील जोशी ने बताया कि दोनों बाइक चोरी मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस सक्रियता से जांच कर रही है।


👮 पुलिस की रणनीति और अलर्ट

  • संदिग्धों की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं

  • इलाके में गश्त बढ़ाई गई है।

  • स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील।

यह भी पढ़ें -  ​🚨(big breking) DM के निर्देश पर SDM राहुल शाह का बड़ा एक्शन: जानिए बेसमेंट खुदान पर

⚠️ सावधान रहें – चोरी से बचने के टिप्स

✅ बाइक पर डबल लॉक सिस्टम का इस्तेमाल करें।
✅ रात में सुनसान जगह पर गाड़ी न खड़ी करें।
✅ मोहल्ले में CCTV कैमरे लगवाएं।
✅ स्कूल/संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड और मजबूत गेट लगाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor