वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।
सरकार ने किसानों और युवाओं का बजट में खासा ध्यान रखा। आइए जानते हैं बजट से जुड़े 10 बड़े एलान…
असम में बनेगा यूरिया प्लांट
असम में यूरिया प्लांट की होगी स्थापना। नामरूप में बनने वाला यह प्लांट 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला संयंत्र होगा। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में तीन निष्क्रिय यूरिया प्लांटों को दोबारा खोला जाएगा। सरकार के इस फैसले से यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें
सरकार ने आईआईटी पटना के विस्तार का एलान किया है। इसके अलावा पांच अन्य आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। आईआईटी में 6500 और मेडिकल कॉलेज में 75000 सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की गई है।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना
बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का एलान भी किया गया है। यह योजना 100 जिलों में शुरू होगी। इसमें लगभग 1.7 करोड़ किसानों को शामिल करने की योजना है। किसानों को दीर्घकालिक और अल्पकालिक ऋण की सुविधा मिलेगी। सिंचाई सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। इसकी मदद से कृषि उत्पादकता बढ़ाने का लक्ष्य है।
एयरपोर्ट से जुड़ेंगे छोटे शहर
बजट में केंद्र सरकार ने देश के छोटे शहरों को 88 एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना पेश की। इसके अलावा पटना एयरपोर्टा विस्तार किया जाएगा। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। इससे राज्य के लाखों किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
युवाओं को मिलेगा सस्ता लोन
सरकार ने स्टार्टअप का बजट बढ़ाया है। युवाओं को सस्ते लोन का एलान किया है। देश में खिलौने का ग्लोबल हब बनाया जाएग। इसमें हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौनों का निर्माण किया जाएगा।
स्टार्टअप को अब 20 करोड़ तक लोन
बजट में एमएसएमई से जुड़ी बड़ी घोषणा की गई है। सरकार इस सेक्टर के लिए कार्ड जारी करेगी। सरकार ने लोन सीमा पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है। वहीं स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का एलान किया है।
परमाणु ऊर्जा पर फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि परमाणु ऊर्जा अनुसंधान एवं विकास मिशन के तहत 5 स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर 2033 तक चालू होंगे।
आसान होगा मेडिकल वीजा
केंद्र सरकर टूरिज्म को बढ़ाएगी। राज्यों के सहयोग से 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। वहीं मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा। इसी के साथ वीजा नियम आसान किए जाएंगे।
एक लाख घरों का होगा निर्माण
केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन को बढ़ाने का एलान किया है। वहीं पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घरों को पूरा किया जाएगा।
नया इनकम टैक्स बिल आएगा
अगले हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स बिल आएगा। कैंसर को मात देने के उद्देश्य से सरकार ने डे केयर कैंसर केंद्र खोलने का एलान किया है। वहीं बीमा क्षेत्र में सरकार ने एफडीआई की लिमिट 100 फीसदी तक कर दी है।