खबर शेयर करें -

देहरादून: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के के लिए सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. ताकि उनको प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके. इस कार्यक्रम के तहत 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं. इसके साथ ही इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र प्रतियोगी परीक्षा के लिए मजबूत होता है. सुपर 100 कार्यक्रम बच्चों की सफलता के गारंटी भी सिद्ध होगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल के फील्ड में अपना परचम लहरा सकेंगे.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक कुल 45 दिनों तक चलाया जाएगा. और इसमें चयनित छात्रों को सभी सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी. इसमें भोजन, आवास, पढ़ने की सामग्री और कोचिंग के लिए टीचरों की व्यवस्था शामिल है. कोचिंग के दौरान उनका लगातार मूल्यांकन किया जाएगा और साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों और स्थान का भ्रमण भी कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहयोगी संस्था अवंती फेलोज का भी सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन सफलता पाने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके लिए उन्हें सिलेबस को भी समझना होगा. इसके अलावा रोजाना अभ्यास मॉक टेस्ट और समय के प्रबंधन का होना भी जरूरी है. साथ ही तनाव और चिंता से दूर होने के लिए स्वस्थ जीवन शैली भी अपनानी होगी.