खबर शेयर करें -

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने पर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए। नकलची बच्चों की कापियों लेकर सील कर दिया गया।

BIG BREAKING : न्यायालय द्वारा दो साल की सजा के साथ राहुल गाँधी की लोक सभा की सदस्य्ता हुई समाप्त

हरिद्वार में धनौरी के एक कॉलेज में 22 और दूसरे में दो बच्चे नकल करते पकड़े गए हैं। कॉलेजों में एमएससी की परीक्षाएं चल रही थीं। फ्लाइंग टीम की ओर से की गई कार्रवाई में परीक्षा केंद्र में छात्र पर्चियों से नकल करते हुए मिले।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

इन दिनों श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए विवि की ओर से फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। शुक्रवार को प्रथम पाली में धनौरी पीजी कॉलेज धनौरी में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जंतु

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

विज्ञान की परीक्षा में एक साथ 22 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।

टाॅयलेट में मिली नवजात बच्ची, जन्म देकर नवजात को छोड़कर अस्पताल से भागे माता-पिता 

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने पर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए। नकलची बच्चों की कापियों लेकर सील कर दिया गया। शाम की पाली में भी धनौरी के ही हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में एमएससी के तृतीय सेमेस्टर में दो नकल करते मिले।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

उनकी कापियों को भी सील कर दिया गया। फ्लाइंग टीम के संयोजक प्रोफेसर युवराज सिंह ने बताया कि सूचना विवि प्रशासन को दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad