खबर शेयर करें -

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने पर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए। नकलची बच्चों की कापियों लेकर सील कर दिया गया।

BIG BREAKING : न्यायालय द्वारा दो साल की सजा के साथ राहुल गाँधी की लोक सभा की सदस्य्ता हुई समाप्त

हरिद्वार में धनौरी के एक कॉलेज में 22 और दूसरे में दो बच्चे नकल करते पकड़े गए हैं। कॉलेजों में एमएससी की परीक्षाएं चल रही थीं। फ्लाइंग टीम की ओर से की गई कार्रवाई में परीक्षा केंद्र में छात्र पर्चियों से नकल करते हुए मिले।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

इन दिनों श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए विवि की ओर से फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। शुक्रवार को प्रथम पाली में धनौरी पीजी कॉलेज धनौरी में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जंतु

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

विज्ञान की परीक्षा में एक साथ 22 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।

टाॅयलेट में मिली नवजात बच्ची, जन्म देकर नवजात को छोड़कर अस्पताल से भागे माता-पिता 

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने पर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए। नकलची बच्चों की कापियों लेकर सील कर दिया गया। शाम की पाली में भी धनौरी के ही हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में एमएससी के तृतीय सेमेस्टर में दो नकल करते मिले।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

उनकी कापियों को भी सील कर दिया गया। फ्लाइंग टीम के संयोजक प्रोफेसर युवराज सिंह ने बताया कि सूचना विवि प्रशासन को दे दी गई है।