खबर शेयर करें -

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने पर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए। नकलची बच्चों की कापियों लेकर सील कर दिया गया।

BIG BREAKING : न्यायालय द्वारा दो साल की सजा के साथ राहुल गाँधी की लोक सभा की सदस्य्ता हुई समाप्त

हरिद्वार में धनौरी के एक कॉलेज में 22 और दूसरे में दो बच्चे नकल करते पकड़े गए हैं। कॉलेजों में एमएससी की परीक्षाएं चल रही थीं। फ्लाइंग टीम की ओर से की गई कार्रवाई में परीक्षा केंद्र में छात्र पर्चियों से नकल करते हुए मिले।

यह भी पढ़ें -  🚨 24 नवंबर से लापता रमेश का शव झाड़ियों में मिला! धमोला में सनसनी… पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी 😨🌿

इन दिनों श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए विवि की ओर से फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। शुक्रवार को प्रथम पाली में धनौरी पीजी कॉलेज धनौरी में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जंतु

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्दूचौड़ में दंपति की मौत मामले की जांच शुरू अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले – सूदखोरी के तनाव का शक? पुलिस ने कई एंगल से जांच तेज की 😲💔

विज्ञान की परीक्षा में एक साथ 22 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।

टाॅयलेट में मिली नवजात बच्ची, जन्म देकर नवजात को छोड़कर अस्पताल से भागे माता-पिता 

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने पर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए। नकलची बच्चों की कापियों लेकर सील कर दिया गया। शाम की पाली में भी धनौरी के ही हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में एमएससी के तृतीय सेमेस्टर में दो नकल करते मिले।

यह भी पढ़ें -  🚨 UKSSSC भर्ती 2025 बड़ा अपडेट! 57 पदों पर सीधी भर्ती शुरू — 30 दिसंबर तक करें आवेदन, पेपर लीक कांड के बाद आयोग ने कसी सख्ती!

उनकी कापियों को भी सील कर दिया गया। फ्लाइंग टीम के संयोजक प्रोफेसर युवराज सिंह ने बताया कि सूचना विवि प्रशासन को दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad