पंचांग और शुभ योग
आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रात 8:22 तक रहेगी, फिर सप्तमी लगेगी.
स्वाति व विशाखा नक्षत्र के साथ ब्रह्म व इन्द्र योग बन रहा है, जिससे कई राशियों के लिए उन्नति के योग प्रबल हैं.
राशियों के लिए मुख्य संकेत
मेष: कार्यक्षेत्र में धारणा का परिवर्तन लाभकारी रहेगा, विरोधी परास्त होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
वृषभ: कारोबार में लाभ, नये प्रोजेक्ट का योग, परिवार के लिए खुशी व सहयोग मिलेगा.
मिथुन: आर्थिक मामलों में सतर्कता रखें, स्वास्थ्य सामान्य, कार्य में बाधाएं दूर होंगी.
कर्क: पारिवारिक तनाव दूर होंगे, संतान सुख, खर्च बढ़ सकता है. सेहत पर ध्यान दें.
सिंह: व्यापार में लाभ, अच्छी खबर मिलने का योग, सेहत का ध्यान रखें. रिलेशनशिप में सुधार.
कन्या: रिश्तेदारों से अनबन संभव, मेहनत का अच्छा फल मिलेगा, उधार लेनदेन से बचें.
तुला: वाणी का प्रयोग सोच-समझकर करें, किसी से बहस संभव, लंबी दूरी की यात्रा टालें.
वृश्चिक: नौकरी व खेल-कूद में सफलता का योग, पारिवारिक निर्णय प्रभावी रहेंगे.
धनु: व्यापार में धन लाभ, घर में भौतिक साधनों की बढ़ोतरी, पिछला काम अच्छा रिज़ल्ट देगा.
मकर: प्रेम जीवन में ताजगी, पार्टनर का सहयोग, परिवार में सुकून.
कुंभ: मेहनत का फल मिलेगा, प्रोफेशनल टास्क पूरे होंगे, लव लाइफ रोमांचक रहेगी.
मीन: लक्ष्यों की प्राप्ति, वित्तीय निर्णय सोच-समझकर लें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य और प्रेम जीवन
स्वास्थ्य के मामले में कई राशियों को सतर्क रहने की सलाह है, जबकि कुछ को लाभ भी मिलेगा.
लव एवं रोमांस के क्षेत्र में मेष, वृषभ, कुंभ व मकर के जातकों को सकारात्मक संकेत—रिश्ते गहरे होंगे या नये प्रस्ताव संभव.
आज की महत्वपूर्ण सलाह
लंबी दूरी की यात्रा न करें, परिवार में विवाद टालें.
आर्थिक फैसले सोच समझकर लें.
नई नौकरी का ऑफर या प्रमोशन मिल सकता है.
आज का दिन मेहनत, संयम, रिश्तों में मधुरता और पुराने कामों में सफलता का है.
