खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक घर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि महिला घर में अकेले किराए पर रहती थी. उसके दो बेटे और चार बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है.

महिला की नाक से निकल रहा था खून: हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खन्ना फार्म चौधरी तालाब निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके यहां एक 56 वर्षीय महिला किराए में रहती है. महिला का कमरा नहीं खुल रहा है. इस सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला बेड के नीचे मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके नाक से खून बह रहा था.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर दी दबिश, कई नशा तस्करों को धर दबोचा, मचा हड़कंप

पति की 11 साल पहले हो चुकी मौत, बेटा और बेटियां रहते हैं दूर: पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर नमूने इकट्ठे किए. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि महिला का नाम प्यारी देवी था, जिसकी उम्र 56 वर्ष थी. महिला के पति की 11 साल पहले मृत्यु हो चुकी है. महिला के चार बेटियां और दो बेटे हैं. सभी की शादी हो चुकी हैं. बेटियां अपने ससुराल में रहती हैं. जबकि, दोनों बेटे बरेली में रहते हैं. जहां वे नौकरी करते हैं.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: 11 km की सुरंग आरपार, अब जल्द पूरा होगा पहाड़ में ट्रेन का सपना

बेड से गिरकर मौत की आशंका: पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला वृद्ध हो चुकी है और रात में संभवत बेड से गिरी होगी. जहां वो उठ नहीं पाई होगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.