खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मार्ग पर धराली गांव, जो मुखवा के सामने स्थित है, वहाँ 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की बड़ी व दुखद घटना सामने आई है। इस घटना से खीर गाड़ (नदी) में अचानक भारी जलस्तर बढ़ गया और तीव्र बहाव के साथ मलबा बाजार व रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: भारी बरसात के चलते कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

मुख्य तथ्य:

  • धराली और मुखवा के करीब यह घटना हुई, जो गंगोत्री धाम के रास्ते में है।

  • कई घर और होटल-होम स्टे मलबे में बह गए, दर्जनों घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।

  • प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम (पुलिस, SDRF, NDRF) रेस्क्यू में लगी हैं। सेना भी सहायता कर रही है।

  • प्रशासन के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

  • करीब 15 घर बहने की संभावना है और कई मजदूरों के दबे होने की भी आशंका है।

  • गांव का मुख्य संपर्क मार्ग कट गया है, राहत पहुंचाना और मुश्किल हो गया है।

  • लगातार बारिश से हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं और दोबारा बादल फटने का भी खतरा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: बिग ब्रेकिंग भारी बारिश की संभावना नैनीताल जिले में कल रहेगा अवकाश

प्रशासन ने लोगों से नदी व नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है। बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या, शव कट्टे में मिला; इलाके में सनसनी

यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार प्राकृतिक आपदाओं का ताजा उदाहरण है, जिससे जान-माल की गंभीर हानि हुई है।