खबर शेयर करें -

 सागौन के पेड़ के नीचे फड़ जमाकर पत्ते फेंट रहे जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा। मौके से पुलिस को जुआरियों के साथ हजारों रुपए मिले। वहीं बनभूलपुरा पुलिस ने भी एक सटोरिये को रंगेहाथ पकड़ा। कुछ 8 लोगों की गिरफ्तार की गई है। 

पुलिस के मुताबिक रामनगर में पुलिस ने बीएसएनएल टावर के पास सागौन के पेड़ के नीचे जुआ खेलते 7 लोगों को पकड़ा और 20920 रुपए बरामद किए। पकड़े गए जुआरियों में मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह ठाकुर निवासी कंजरपड़ाव भवानीगंज, मुस्तकीम पुत्र अब्दुल माजिद निवासी खताड़ी रामनगर, वीरेन्द सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी मानिला विहार चोरपानी रामनगर, मो. रजा पुत्र अब्दुल मसीद निवासी ताज मस्जिद खताड़ी, अब्दुल कय्युम पुत्र मो. सल्लन निवासी लीची गार्डन खताड़ी रामनगर, मुकेश रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी रावत कालोनी चोरपानी रामनगर व नरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गंगोत्री विहार कानिया रामनगर हैं।

यह भी पढ़ें -  खनन ढुलान का रेट घटाने से नाराज माइनिंग कारोबारियों का प्रदर्शन, वाहन सरेंडर करने की चेतावनी

सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाल मस्जिद के पास लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी मो. आलम पुत्र मो. उमर को गौला पार्किंग से गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रकों की आड़ में सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था।