खबर शेयर करें -

नैनीताल में 29, हरिद्वार में चार, बागेश्वर व टिहरी जिले में तीन-तीन, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में दो-दो, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, तीन हमलावरों ने कॉल्विन अस्पताल के पास किया हमला

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 94 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वर्तमान में 292 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 785 सैंपलाें की जांच की गई। इसमें 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

इसमें देहरादून जिले में 48 संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल में 29, हरिद्वार में चार, बागेश्वर व टिहरी जिले में तीन-तीन, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में दो-दो, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। 79 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में 292 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

उत्तराखंड में बढ़ता जुर्म – नशा मुक्ति केंद्र में संचालक और मैनेजर ने बेसबॉल के बैट से पीटकर की थी युवक की हत्या, जानिए पूरी घटना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad