खबर शेयर करें -

ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुनकोट के तोक बरसिला में लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीण ने भी साहस दिखाते हुए पत्थर मारकर भालू को जंगल की ओर भगा दिया और खुद किसी तरह गांव तक पहुंचा।

सड़क नहीं होने से ग्रामीण घायल को डोली में बैठाकर छह किलोमीटर पैदल सड़क तक लाए। परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

गांव के हेम बोरा ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 5 बजे सुरेश सिंह बोरा पुत्र जमन सिंह बोरा जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान रास्ते में भालू ने सुरेश पर हमला कर दिया। घायल सुरेश ने हिम्मत दिखाते हुए भालू का सामना किया और पत्थर मारकर भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया। घायल हालत में सुरेश गांव तक पहुंचे। हेम ने बताया कि भालू के हमले में सुरेश बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

परिजन और ग्रामीण इलाज के लिए उन्हें डोली के सहारे मुख्य सड़क तक लाए। वहां से उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। इधर, प्रधान दिनेश सिंह बोरा ने कहा कि सड़क नहीं होने घायल को छह किलोमीटर पैदल लाए। पैदल सफर तय करने में दो घंटे लग गए। उन्होंने शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए सुध लेने की गुहार लगाई है।

You missed