खबर शेयर करें -

अवैध हथियारों की डिलीवरी देने जा रहे हथियारों के सौदागर को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सौदागर के पास से 32 बोर की दो फैक्ट्री मेड पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

इससे पूर्व भी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो जगह से एक फैक्ट्री समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया था।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि रतनपुर बॉर्डर के पास अवैध असलहों का सौदागर डिलीवरी देने जा रहा है। इसपर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रतनपुर बॉर्डर के पास पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति सफेद रंग का कट्टा और कंधे पर बैग लटकाए हुए सड़क किनारे खड़ा नजर आया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। इसपर पुलिस ने उसे दौड़कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की दो फैक्ट्री मेड पिस्टल, 12 बोर की एक पौनिया बंदूक तथा तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णपाल पुत्र स्वर्गीय ख्याली राम निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा रुद्रपुर बताया। पुलिस ने संबंधित धाराओं पर उसका चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी क्लब में दारू पीकर भिड़े रसूखदार, जमकर हुई जूतमपैजार

पूर्व में गदरपुर जंगल में पकड़ी गई थी हथियारों की फैक्ट्री

गदरपुर। गदरपुर थाना क्षेत्र धीरे-धीरे अवैध हथियारों का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस समय-समय पर अवैध हथियारों की खेप पकड़ती रहती है, लेकिन छापेमारी के बावजूद अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जारी है।

बीते 29 दिसंबर 2023 को एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने खुलासे के दौरान बताया था कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने गांव आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पेड़ों के नीचे अवैध असलहे बना रहे अभियुक्त मेहर सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा को पकड़ लिया था। इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा में अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे। मौके से पकड़ा गया आरोपी मेहर सिंह शातिर किस्म का अपराधी बताया गया था। उसका आपराधिक इतिहास भी है। वहीं इससे पूर्व 6 अक्टूबर 2023 को एसटीएफ ने उत्तराखंड यूपी की सीमा से लगे गदरपुर थाना के कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ अवैध असलहे बनाकर अन्य राज्यों में सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी बच्चन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, पंतनगर स्थित एसटीएफ कार्यालय में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे ने मामले का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि टीम को सूचना मिली की एक युवक के घर में हथियारों की बड़ी खेप आई है। इस पर एसटीएफ और थाना गदरपुर पुलिस ने अभियान चलाकर गांव खुशहालपुर निवासी बचन सिंह पुत्र हुजूर सिंह के घर पर छापा मारा। इस दौरान टीम को उनके घर से 12 बोर की दो देसी पौनिया, 315 बोर के दो तमंचे और 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ। आरोपी ने 2003 से हथियारों की तस्करी करने की बात कही। असलहे बनाकर यूपी उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करने की बात कही थी। आरोपी ने बताया कि वह असलाह बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते हैं।