रेड अलर्ट के चलते 6 अगस्त 2025 को नैनीताल जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित
नैनीताल, 5 अगस्त 2025 (सूवि) – भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी भारी से अत्यंत भारी वर्षा के “रेड अलर्ट” के कारण नैनीताल जिले के समस्त सरकारी, अशासकीय एवं निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी वंदना ने संभावित भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने आपदा नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर भी जारी किए हैं, जहां किसी भी आपदा की सूचना दी जा सकती है। संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के लिए कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।



