हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार, अंबिका विहार फेस-वन निवासी 47 वर्षीय पुष्पा जोशी अपने पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थीं। मंगलवार को उन्होंने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजन जब उन्हें फंदे से लटके हुए देखकर चिल्लाए, तब घर में हड़कंप मच गया।पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा लंबे समय से मानसिक बीमारी से ग्रस्त थीं और इससे पहले दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं, जिन्हें परिजनों ने समय रहते रोका था। पुष्पा के पति हल्द्वानी में ही नौकरी करते हैं।पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।इस दुखद घटना ने इस क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।


