मामूली विवाद में अंडे का ठेला लगाने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तराखंड के रुड़की से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां मामूली बात पर हुए विवाद में अंडे का ठेला लगाने वाले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी को बाल्टी से बेरहमी से पीटा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आईआईटी के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था. देर रात मामूली बात पर एक युवक के साथ उसका विवाद हुआ और उसने लोहे की बाल्टी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक आकाश बीच सड़क लोहे की बाल्टी से बेरहमी से पीट रहा है.
इस दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आसपास के लोग आकाश को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंच. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
हत्या की घटना पास में लगे CCTV में कैद, केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि मृतक आईआईटी के पास अंडे की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. पुलिस का कहना है मृतक आकाश के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नामजत और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.