खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करता था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पैरों से साफ कर रहे थे समोसे के आलू, वीडियो वायरल होते ही दुकान बंद

युवक पर धारदार हथियार से किया हमला: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में लहूलुहान हालत में एक युवक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मूर्छित अवस्था में अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के सिने में धारदार हथियार से हमला किया गया है. मृतक की पहचान अंकित, निवासी काशीपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी वसुंधरा एनक्लेव रुद्रपुर के रूप में हुई है. मृतक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल: अज्ञात वाहन के टकराने से बाइक में लगी आग, HNB के छात्र अंकित की जलकर मौत

घायल अवस्था में पुलिस ले गई हॉस्पिटल: सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि शाम 7 बजे ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र के वन शक्ति मंदिर के आसपास एक युवक खून से लथपथ बेसुध हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि मामले में परिजनों से तहरीर ली जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद मृतक परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं हत्या की वजह की पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है.