खबर शेयर करें -

सोमवार की सुबह मोहल्ला झाड़ान निवासी निखिल मंगल की मां सुनीता मंगल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने टीम गठित की।

पंतनगर – फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में उप वित्त नियंत्रक बर्खास्त, केस दर्ज करने की भी संस्तुति

हरिद्वार के ज्वालापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई व्यापारी की बुजुर्ग मां के मामले का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। सामने आया कि घर में पुताई का काम करने वाले युवक ने महिला की हत्या गंगनहर में धक्का देकर हत्या की थी।

यह भी पढ़ें -  पिछले एक साल से काठगोदाम में नकली पुलिस वाला बनकर रह रहा था युवक - पकड़ा गया तो थानाध्यक्ष को धमकाया, बोला-अभी बात कराता हूं एसपी से

एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की सुबह मोहल्ला झाड़ान निवासी निखिल मंगल की मां सुनीता मंगल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस प्रकरण को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई।

जांच शुरू करने के बाद कुछ सुराग टीम के हाथ लगे। उन्होंने बताया कि महिला के घर में कुछ समय पहले वसीम नाम के युवक ने पेंट का काम किया था। इसी बीच घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। महिला को आरोपी पर शक हो गया था।

यह भी पढ़ें -  खेल महोत्सव के कैंप में महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राज्य आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

महिला को झांसे में फंसाया, ले गया बाबा के पास

आरोपी ने जेल जाने के डर से कहानी रची और महिला को झांसे में फंसा लिया। महिला को कहा कि उसे मालूम है कि घर में किसने चोरी की है इस बारे में एक बाबा है जो सब कुछ जानकारी उन्हें बता देगा। महिला को इस झांसे में उलझाकर पथरी रोह पुल के पास ले गया।

यह भी पढ़ें -  सवारी लेकर आ रहे टुकटुक की लालकुआं से नगला की ओर जा रही कार से सीधी टक्कर, पांच घायल..एक की हालत गंभीर

जहां उसने गंगनहर के किनारे ले जाकर पूजा करने की बात कही और महिला के पहने हुए आभूषण भी उतरवा लिए। जैसे ही महिला पूजा करने लगी तो उसने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।