छह मई 2021 को परिजन और ग्रामीण एक महिला का शव दफनाकर लौट रहे थे। बीच रास्ते में पहले से बैठे गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिश में मृतका के परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो का बैरक में मिला शव, संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई मौत,
चार हत्याओं के मामले में फरार 50-50 हजार के इनामी पिता-पुत्र को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों की निशानदेही पर एसटीएफ ने एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में छह मई 2021 को परिजन और ग्रामीण एक महिला का शव दफनाकर लौट रहे थे। बीच रास्ते में पहले से बैठे गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिश में मृतका के परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
गोली लगने से शहजान उर्फ कालू, हुसैन व कैफ और नजीर की मौत हो गई थी। यूनुस ने गांव के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उस समय 14 लोगों को जेल भेज दिया था। पिता-पुत्र अखलाक व शाहरुख तभी से फरार चल रहे थे।
लव जिहाद – छात्र पर लव जिहाद का आरोप, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा
एसएसपी की ओर से दोनों पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। इस बीच एसटीएफ भी दोनों की तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार रात एसटीएफ को दोनों के देवबंद में होने की जानकारी मिली थी।
इस पर टीम ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और लक्सर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनाें की निशानदेही पर गांव से ही एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। दाेनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।