नैनीताल
कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ में सचिव पद पर हिमांशु सिंह और उपसचिव पद पर दीपक कुमार दास ने जीत दर्ज की है जबकि अन्य पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले वर्षों की अपेक्षा कमजोर रही जबकि महासंघ के चुनाव में कोषाध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है।
अध्यक्ष पद पर एमबीपीजी हल्द्वानी के गौरव मठपाल, उपाध्यक्ष पद पर राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जतिन कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर महिला कॉलेज हल्द्वानी की भावना कांडपाल, कोषाध्यक्ष पद पर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के एनएसयूआई कार्यकर्ता पीयूष रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए। पीयूष निर्विरोध खड़े थे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीएसडब्ल्यू प्रो. एलएम जोशी ने शपथ दिलाई। इस दौरान डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएस जोशी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. रमेश चंद्रा, प्रो. युगल जोशी, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने सरकार बनाई है। हर्मिटेज भवन में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, जिला संगठन मंत्री दीपक, चंदन बिष्ट, मोहित रौतेला, भास्कर बोरा, अभिषेक मेहरा, मोहित साह, रूचिर साह, प्रखर साह आदि रहे।
प्रवेश, परीक्षा एवं परिणाम की व्यवस्था में सुधार लाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा पोर्टल में सुधार को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल, हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। – गौरव मठपाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष छात्रसंघ।