खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में सिंधी चौराहे पर होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का मामला गरमाया हुआ था. सोमवार देर रात को हुए बवाल के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मूर्ति तोड़ने वाले युवक को अरेस्ट किया. मूर्ति तोड़ने जाने के बाद रात को ही हिंदूवादी संगठनों ने होली ग्राउंड में हंगामा भी किया था. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश: नौडू गांव में सड़क न होने से जंगल में प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास की दुकानें भी बंद करा दी थी. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. जानकारी के मुताबिक मूर्ति 17 सितंबर को ही खंडित हो गई थी लेकिन उसका पता करीब एक हफ्ते बाद सोमवार 23 सितंबर रात को लगा. जिसके बाद से ही हल्द्वानी शहर का माहौल गरम हो गया था. एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि होलिका ग्राउंड में पिछले दिनों गणपति महोत्सव के दौरान गणपति की मूर्ति रखी गई थी. इस दौरान टेंट खोलने के दौरान एक बल्ली मूर्ति पर गिर गई थी, जिससे मूर्ति खंडित हो गई थी. लेकिन मजदूरों ने घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.