हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. नोटिस जारी करने के बाद भी दुकान स्वामियों द्वारा खुद अतिक्रमण ना हटाने पर रामपुर रोड स्थित फॉरेस्ट की जमीन पर बनी 44 दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में रामपुर रोड स्थित फॉरेस्ट की जमीन पर बनी 44 दुकानों पर प्रशासन का पीला पंजा चला. मौके पर कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसलिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी:
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर 44 दुकानें थी, जिनकी लीज समाप्त हो गई थी. वन विभाग ने इन दुकानों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन दुकान स्वामी इस मामले को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट चले गए थे. जिससे नैनीताल हाईकोर्ट ने दुकान स्वामियों को 4 महीने का समय दिया था, जिसकी अवधि 30 नवंबर को खत्म हो गई है. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.
दुकान स्वामियों को मिली समय अवधि समाप्त:
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 30 नवंबर को दुकान स्वामियों को मिली समय अवधि समाप्त हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. हालांकि प्रशासन का बुलडोजर चलने से पहले कुछ दुकान स्वामियों ने दुकानों को खुद ही खाली करना शुरू कर दिया था.
44 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर:
वहीं, शशि देव फॉरेस्ट की एसडीओ ने बताया कि इन दुकानों की अवधि समाप्त होने पर एसडीओ फॉरेस्ट ने पुलिस प्रशासन से बात की थी. जिसके बाद भारी पुलिस बल और फॉरेस्ट गार्ड समेत 44 दुकानों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि भारी पुलिस बल प्रशासन के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.