खबर शेयर करें -

मांडूवाला में सेलाकुई के तिल्वाड़ी के रहने वाले स्टोन क्रशर मालिक रोहित नेगी की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मुजफ्फरनगर के रहने वाले अजहर मलिक पर है।

हत्या की वजह एक युवती को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। मृतक भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ा था और पूर्व में मंडल अध्यक्ष रह चुका है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मांडूवाला के पीपल चौक पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को उसके साथी ग्राफिक ऐरा अस्पताल ले गए हैं।

यह भी पढ़ें -  🔥 देवरानी-जिठानी विवाद बना खूनी संघर्ष! लाठी-डंडे चले, चार घायल 😱

पुलिस अस्पताल पहुंची तो मालूम हुआ कि घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहित नेगी के रूप में हुई। नेगी के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रोहित नेगी के साथ पांच-छह दोस्त पार्टी कर रहे थे। इनमें एक युवती भी शामिल थी।

यह भी पढ़ें -  💔 भीमताल झील हत्याकांड: प्रेम संबंध में बाधा बनी महिला को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था 🎯

युवती रोहित नेगी के दोस्त की मित्र है। इसी बीच युवती के फोन पर अजहर मलिक का फोन आया। वह उससे झगड़़ा करने लगी। रोहित नेगी ने दोनों की बातें सुनी तो पता चला कि वह अजहर युवती को गंदी गंदी गालियां दे रहा था। इस पर नेगी को भी गुस्सा आया और वह भी अजहर के साथ झगड़ने लगा।

जैसे तैसे सभी ने एक दूसरे को समझा बुझाकर शांत किया। कुछ देर बाद सभी वहां से रोहित नेगी की कार में अपने अपने घर की ओर चल दिए। यहां पहले से ही अजहर अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर खड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

रोहित ने जैसे ही कार रोकी तो अजहर ने कार के सामने शीशे से सटाकर गोली मार दी। यह गोली रोहित के गले में जाकर लगी। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में रोहित नेगी के दोस्त अभिषेक की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में कई जिलों में दबिश दी जा रही है।