कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के बाद लगातार बड़ी बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि एक महिला उसे हनी ट्रैप में फंसाकर अपने फ्लैट पर ले गई. फ्लैट में पहले से मौजूद लोगों ने सांसद की हत्या कर दी.
महिला का नाम शिलास्ती रहमान बताया जा रहा है. हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट दिया गया. ताकि सबूतों को आसानी से मिटाकर ठिकाने लगाया जा सके. हत्या में अख्तरुज्जमां नाम के शख्स का हाथ सामने आ रहा है. जो सांसद का दोस्त बताया जा रहा है. ये लोग किसी समय एक साथ मिलकर कोलकाता में सोने का अवैध कारोबार करते थे. दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था, जो हत्या का कारण बना।
बताया जा रहा है कि अख्तरुज्जमां अमेरिका का नागरिक है. वह कोलकाता से दिल्ली और वहां से काठमांडू तक अमेरिका जा चुके हैं. पुलिस को ऐसी आशंका है. बताया जा रहा है कि आरोपी मास्टरमाइंड है, जिसने 5 करोड़ टका देकर हत्या करवाई है. कुछ महीने पहले कोलकाता में एक लाख रुपये प्रति माह पर फ्लैट किराए पर लिया था। सांसद एक महिला के साथ फ्लैट में गए, जहां पहले से दो और लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक महिला सांसद को हनी ट्रैप में फंसाकर ले जाया गया. पुलिस को सांसद और आरोपियों से जुड़ी फुटेज भी मिल गई है. एक महिला और एक पुरुष भी फ्लैट से निकलते दिख रहे हैं.
फ्लैट के अंदर सबूत मिटाने की कोशिश की गई
सांसद सिर्फ अंदर जाते दिखे, बाहर आते नहीं. इन लोगों के हाथों में सूटकेस नजर आ रहे हैं. इनके अंदर शव को टुकड़ों में काटकर फेंका गया है। वहीं, पुलिस को फ्लैट के अंदर मिले फ्रिज में खून के धब्बे मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि सांसद की हत्या गला दबाकर की गई है. बाद में शव को काट दिया गया. फिर टुकड़ों को ट्रॉली बैग में भर दिया गया. जिसके बाद आरोपियों ने इन टुकड़ों को कहीं फेंक दिया. घर में सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई. शव की चमड़ी भी उधड़ गयी थी. लोगों को बदबू से बचाने के लिए शरीर पर हल्दी पाउडर लगा दिया जाता था.