खबर शेयर करें -

रामनगर: भूगोल की शोध छात्रा रश्मि को सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित किया गया है। रश्मि जोशी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भूगोल विभाग की शोध छात्रा हैं, साथ ही वह वर्तमान में देवप्रयाग राजकीय महाविद्यालय में विजिटिंग लेक्चरर के रूप में कार्यरत हैं।

रश्मि जोशी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सहायक प्रोफेसर की चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल की है। रश्मि ने भूगोल विषय में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रामनगर की रहने वाली रश्मि की इस सफलता पर माता कुसुम जोशी, पिता केदार दत्त जोशी बेहद खुश हैं, हों भी क्यूँ न, आखिर बेटी की सालों की मेहनत रंग लायी है। माता पिता के साथ ही रश्मि समस्त गुरूजनों एवं विशेष रूप से अपने मामा राकेश कुमार कुकरेती और मामी सरोजिनी कुकरेती को सफलता का श्रेय देती हैं।

देवप्रयाग राजकीय महाविद्यालय में तैनात हैं रश्मि

पीएचडी की उपाधि हेतु भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.डी.एन.जोशी के निर्देशन में शोध कार्य के साथ ही मेहनती रश्मि जोशी वर्तमान में देवप्रयाग राजकीय महाविद्यालय में विजिटिंग लेक्चरर के रूप में कार्यरत हैं। रश्मि के शोध निर्देशक डॉ.डी.एन.जोशी बताते हैं कि रश्मि एक कठिन परिश्रमी एवं जिज्ञासु शोध छात्रा है। लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद सफल होने वाले विद्यार्थियों में रश्मि शामिल है। रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगोल विभाग से पीएचडी कर रहीं रश्मि जोशी को राज्य समीक्षा की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई।

You missed