खबर शेयर करें -

आईटीआई गैंग की तलवारबाजी के बाद नुमाइश में शनिवार रात फिर हंगामा हुआ। चाकू से लैस युवकों ने मुफ्त सामान न देने पर दुकान को लहूलुहान कर डाला।

उस पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर भीड़ कोतवाली पहुंच गई। इस घटना के पीछे भी आईटीआई गैंग का नाम सामने आ रहा है। दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

नुमाइश में दुकान लगाने वाले बदायूं निवासी हर्षित ने बताया कि उनकी खिलौने की दुकान है। शनिवार रात करीब एक बजे करीब 40 लड़के नुमाइश में पहुंचे। युवक दुकानों से जबरन फ्री में सामान उठाने लगे। उनकी दुकान से भी जब लड़के मुफ्त में सामान उठाने लगे तो हर्षित ने विरोध किया।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

आरोपियों ने खुद को पार्किंग वाला बताया और युवकों में से एक ने चाकू और तमंचा तान दिया। इस पर मारपीट शुरू हो गई। युवकों ने पीट-पीटकर हर्षित को अधमरा कर दिया। हर्षित की अंगुलियों और होंठ कट गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दुकानदार शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दुकानदारों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

You missed