खबर शेयर करें -

आईटीआई गैंग की तलवारबाजी के बाद नुमाइश में शनिवार रात फिर हंगामा हुआ। चाकू से लैस युवकों ने मुफ्त सामान न देने पर दुकान को लहूलुहान कर डाला।

उस पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर भीड़ कोतवाली पहुंच गई। इस घटना के पीछे भी आईटीआई गैंग का नाम सामने आ रहा है। दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फैली मुआवजा न मिलने की अफवाह, 870 को मिला 370 करोड़ रुपये

नुमाइश में दुकान लगाने वाले बदायूं निवासी हर्षित ने बताया कि उनकी खिलौने की दुकान है। शनिवार रात करीब एक बजे करीब 40 लड़के नुमाइश में पहुंचे। युवक दुकानों से जबरन फ्री में सामान उठाने लगे। उनकी दुकान से भी जब लड़के मुफ्त में सामान उठाने लगे तो हर्षित ने विरोध किया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, ई रिक्शा पलटने से कई लोग घायल, चालक मौके से फरार

आरोपियों ने खुद को पार्किंग वाला बताया और युवकों में से एक ने चाकू और तमंचा तान दिया। इस पर मारपीट शुरू हो गई। युवकों ने पीट-पीटकर हर्षित को अधमरा कर दिया। हर्षित की अंगुलियों और होंठ कट गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दुकानदार शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दुकानदारों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।