खबर शेयर करें -

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब उत्तराखंड रोडवेज की बस अचानक से पलट गई. जिससे बस सवार 6 लोग घायल हो गए. बस पलटने की सूचना पर तत्काल पुलिस और राहत एवं बचाव की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने घायलों को बस से बाहर निकाला. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि स्टीयरिंग लॉक होने की वजह से यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में भी कुट्टू के आटे से बिगड़ी कई लोगों की तबीयत, स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे, सीएमओ को दिए निर्देश

लोहाघाट डिपो की बस पलटी: जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की लोहाघाट डिपो की बस संख्या UK 07 PA 4195 देहरादून से हरिद्वार होते हुए लोहाघाट जा रही थी. बस को हरिद्वार बस स्टेशन से सवारियां लेनी थी. जैसे ही यह हरिद्वार में सहगल पेट्रोल पंप के पास पहुंची. वैसे ही बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया और सड़क पर ही पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में 12 यात्री सवार थे. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. जिनमें दो लोग को फ्रैक्चर आया है. बाकी प्राथमिक उपचार के बाद चले गए हैं.

यह भी पढ़ें -  ईद मनाने पहाड़ की ओर नहीं जा पाएंगे दो पहिया सवार, नवरात्रि और ईद के मद्देनज़र हल्द्वानी पुलिस का यातायात डायवर्जन प्लान जारी

स्टीयरिंग जाम होना बताया जा रहा कारण: हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आज शाम हरिद्वार में हाईवे पर सहकार पेट्रोल पंप के पास एक बस पलट जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और बस में सवार लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल, 6 लोग चोटिल बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक पूछताछ में बस पलटने का कारण चालक ने स्टीयरिंग जाम होना बताया है, लेकिन बस हादसे की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -  मातम में बदली ईद की खुशियां, नहाने गया किशोर नदी में डूबा, मौके पर ही मौत

बस पलटने से घायल सवारियों के नाम

  1. कमल किशोर, निवासी- ज्वालापुर, हरिद्वार
  2. एवी नायडू, निवासी- आंध्र प्रदेश (देहरादून में आईटीबीपी में जवान)
  3. विपिन कुमार
  4. मालती देवी पत्नी विपिन कुमार
  5. दो बच्चे पुत्र विपिन कुमार

वहीं, विपिन कुमार, मालती देवी और उनके बच्चों को मामूली चोटें थी. जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.