खबर शेयर करें -

इंसान की जिंदगी में कई बड़े राज होते हैं. अक्सर ये राज जिंदगीभर नहीं पता चलते, पर जब पता चलते हैं, तब बहुत देर हो जाती है. ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ, जब उसे अपने ननिहाल (Woman found shocking truth about grandfather) के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली.

उस महिला की भतीजी या फिर भांजी ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में सब कुछ बताया, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को भी काफी हैरानी हुई. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मसला है क्या.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/namenerds पर करीब 1 साल पहले एक पोस्ट लिखा गया. एक यूजर ने लोगों से पूछा कि क्या कोई ऐसे पैरेंट्स हैं, जो अपने बच्चों का नाम रखने के बाद अफसोस करते हों. AlienGaze नाम की एक यूजर ने कमेंट किया और अपनी आंटी के बारे में बताया कि वो बेटे का नाम रखने के बाद काफी अफसोस करती हैं. अफसोस करने का जो कारण था, वो बेहद हैरान करने वाला था. हालांकि, उसने ये साफ नहीं किया कि उसकी वो आंटी, उसकी बुआ हैं या मौसी.

Comment
byu/Snoo-99841 from discussion
innamenerds

नाना के नाम पर रखा बेटे का नाम
उसने बताया कि उसकी आंट 60 साल की हैं. उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम जॉन रखा था. ये नाम उन्होंने अपने नाना के नाम पर रखा था. महिला अपने नाना से कभी नहीं मिल पाई, क्योंकि वे सैनिक थे और दूसरे विश्व युद्ध में शहीद हो गए थे. महिला की मां उसे उसके नाना के बारे में काफी कुछ बताती थी. इस महिला की मां, ये पोस्ट लिखने वाली लड़की की दादी या नानी थी. जब उनकी मौत हुई, तब लड़की की आंटी को अपने ननिहाल के बारे में एक चौंकाने वाली बात पता चली.

पता चली ननिहाल की सच्चाई
इस महिला की मां कम उम्र में अपने घर से भाग निकली थी और वो अपने परिवार से जुड़ी झूठी कहानी सुनाती थी. उसके पिता का नाम जॉन नहीं, जेराल्ड था. वो कभी दूसरे विश्व युद्ध में नहीं लड़े थे और 96 साल की उम्र तक जिंदा थे. ये जानकर महिला को इतना गुस्सा आया, क्योंकि उसे ठगा हुआ महसूस हो रहा था. उसने अपने नाना के नाम पर बेटे का नाम रखा, पर जब उसे नाना की असलियत पता चली, तो उसे लगा कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. महिला की इस कहानी को सुनकर लोग भी काफी हैरान हुए.

You missed