खबर शेयर करें -

कश्मीर की खूबसूरत वादियों को खून से लाल करने वाले पहलगाम आतंकी हमले ने भारत को झकझोर दिया है। लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने सिर्फ शोक नहीं जताया, जवाब दिया है – वो भी पांच दमदार फैसलों के साथ, जिससे पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की मीटिंग में देश की रणनीति तय हुई। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल शामिल थे। मीटिंग के बाद सरकार ने पाकिस्तान पर सीधा प्रहार किया – और लिया पांच बड़ा एक्शन। आइए जानते हैं क्या है वो 5 एक्शन?

भारत सरकार के 5 जबरदस्त फैसले

यह भी पढ़ें -  कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद? लग्जरी गाड़ियों का शौकीन, पाक सेना को रखता है मुट्ठी में!

1. सिंधु जल समझौता सस्पेंड

  • 1960 से चला आ रहा सिंधु जल समझौता अब ठप!
  • भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाले पानी पर रोक लगा दी है। ये वही पानी है, जिससे पाकिस्तान की आधी खेती चलती है।

2. अटारी-वाघा बॉर्डर सील

  • भारत-पाक के बीच चलने वाला अटारी चेकपोस्ट बंद कर दिया गया है। अब कोई व्यापार या आना-जाना संभव नहीं होगा।

3. पाक नागरिकों का वीजा रद्द, 48 घंटे का अल्टीमेटम

  • भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश।
  • SAARC वीजा सुविधा भी अब पूरी तरह बंद।

4. पाक राजनायिक ‘अवांछित’ घोषित, 7 दिन में निकलो!

  • दिल्ली स्थित पाक दूतावास में तैनात रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘persona non grata’ घोषित किया गया है – यानी अब वे भारत में नहीं रह सकते।
यह भी पढ़ें -  सऊदी से लौटने के बाद एक्शन में पीएम मोदी, राजनाथ, अमित शाह, अजित डोवाल और जयशंकर के साथ बैठक

5. भारत ने अपने राजनायिक वापस बुलाए

  • इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से भारत ने अपने सैन्य सलाहकारों को तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया है।

पाकिस्तान की हालत – सफाई, सफाई और सिर्फ सफाई

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप TRF ने ले ली है। इंटेलिजेंस इनपुट्स में हमला लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद के निर्देश पर हुआ। फिर भी पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का बयान आया- ‘हमारा कोई हाथ नहीं!’ सवाल ये है: तो फिर TRF की फंडिंग कौन करता है?

अब मैदान में NIA और इंडियन आर्मी

यह भी पढ़ें -  'आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा', पहलगाम आतंकी हमले पर गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, बोले- थोड़ी देर में श्रीनगर निकलूंगा

NIA की टीम पहलगाम पहुंच चुकी है। सैकड़ों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने ऑपरेशनल तैयारी की जानकारी दी है।

भारत का रुख साफ है – अब No More Mr. Nice Neighbour

अब सरकार ने सिर्फ एक्शन नहीं लिया, संदेश भी साफ कर दिया है कि जो भी भारत पर हाथ उठाएगा, उसका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। अब वक्त है पाकिस्तान को कूटनीतिक, आर्थिक और सामरिक तीनों स्तरों पर घेरने का। देश तैयार है, सेना तैयार है, और अब सरकार भी तैयार दिख रही है। पहलगाम का बदला अब सिर्फ शब्दों में नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा होगा!