खबर शेयर करें -

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 जनवरी से शुरु हो रही है. टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर वनडे मुकाबलों में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. न्यूजीलैंड की टीम अबतक भारत के खिलाफ उसके घर पर छह वनडे सीरीज खेल चुकी है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज पर टिक गई हैं. पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होना है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर वनडे मुकाबलों में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. अभी भारतीय टीम जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी. वैसे न्यूजीलैंड की टीम भी फॉर्म में है और उसने चंद दिनों पहले ही पाकिस्तान को उसके घर में वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित किया था.

पहली बार दिसंबर 1988 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस सीरीज के चारों मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 1995 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से जीत लिया. चार साल बाद 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भी भारत ने 3-2 के अंतर से कीवियों को मात दी.

34 साल से कायम है भारत का दबदबा

इसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी लंबे समय के बाद साल 2010 में वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया. पांच मैचों की उस सीरीज में गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का सपड़ा साफ कर दिया. फिर साल 2016 में एमएस धोनी और 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पराजित किया. यानी कि अबतक भारत ने अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ छह वनडे सीरीज खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली. यानी कि 34 साल बीत गए हैं लेकिन न्यूजीलैंड अबतक भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है.

IND-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज (भारत में)
1988 भारत की 4-0 (4) से जीत
1995 भारत की 3-2 (5) से जीत
1999 भारत की 3-2 (5) से जीत
2010 भारत की 5-0 (5) से जीत
2016 भारत की 3-2 (5) से जीत
2017 भारत की 2-1 (3) से जीत

दोनों देशों के बीच हुएए 113 वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के अबतक 113 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं सात मैचों का नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई पर छूटा था. दोनों टीमों के आखिरी बार वनडे सीरीज कुछ महीने पहले आयोजित हुई थी. न्यूजीलैंड ने अपने घर पर हुई उस सीरीज में भारत को 1-0 से हरा दिया. वह वनडे सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद आयोजित की गई थी और शिखर धवन ने वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला था.

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड-भारत वनडे सीरीज (शेड्यूल):
पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर, दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे

You missed