खबर शेयर करें -

खैरना स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से मातृशक्ति सड़क पर उतर आई। आक्रोशित महिलाओं ने पातली क्षेत्र में पंचायत कर प्रदर्शन किया। बाद में विधायक प्रमोद नैनवाल के समक्ष मुद्दा जोरशोर से उठाया। दोनों कहां करपात्री क्षेत्र से शराब की दुकान जल्द ना हटाई गई महिलाएं आंदोलन और तेज करेंगी।

पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने रची पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश, घटना से पहले ही हुआ गिरफ्तार

खैरना स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से मातृशक्ति सड़क पर उतर आई। आक्रोशित महिलाओं ने पातली क्षेत्र में पंचायत कर प्रदर्शन किया। बाद में विधायक प्रमोद नैनवाल के समक्ष मुद्दा जोरशोर से उठाया। दोनों कहां करपात्री क्षेत्र से शराब की दुकान जल्द ना हटाई गई महिलाएं आंदोलन और तेज करेंगी।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकान से मंगलवार को मातृशक्ति का सब्र जवाब दे गया। तमाम महिला समूहों से जुड़ी महिलाएं स्टेट हाइवे पर उतर आई। पातली क्षेत्र में बैठक कर शराब की दुकान हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।

वक्ताओं ने कहा की पहले दुकान भुजान क्षेत्र में खोली गई पर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद दुकान को  पातली क्षेत्र में खोल दिया गया है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो चुका है। आए दिन गांव के लोग शराब पीकर गांव पहुंचने के बाद मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। छोटे-छोटे बच्चों के तक नशे की जद में आने की आशंका बनी हुई है। आक्रोशित महिलाओं ने जल्द शराब की दुकान हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।

पातली पहुंचे विधायक डाॅ. प्रमोद नैनवाल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान जानकी देवी, भगवती देवी, कमला देवी, चंपा देवी, नीमा देवी, पुष्पा देवी, माया देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, इंदिरा देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, गुड्डी देवी, हेमा देवी, दीपा देवी आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

बरसाती मलबे में 3 वाहन दबे, महिला की मौत; मार्ग बंद होने के कारण नहीं पहुंच पाई स्वास्थ्य सेवा

You missed