खबर शेयर करें -

अलर्ट-नैनीताल जिले में गुरुवार को बंद रहेंगे शिक्षण सस्थान

नैनीताल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन अगस्त को नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज

यह भी पढ़ें -  ⚖️ फर्जी दस्तावेजों से पति की हत्या के आरोप में जमानत लेने वाली महिला की मुसीबत बढ़ी

जलप्रवाह की संभावना को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना की ओर से जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुरुवार तीन अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी की ओर से मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गुरुवार को पहली से कल12 वीं तक के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का निर्णय लिया गया है।