खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में मंगलवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, हादसा गुमखाल के पास द्वारीखाल में हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें -  🤯 “रोटी में थूकते देखा गया युवक, भड़का बाजार — बाजार बंद, पुलिस अलर्ट पर” 🔥

दुर्घटना के समय परिवार दिल्ली से पौड़ी जिले में स्थित अपने गांव कुठारगांव जा रहा था ।

सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुलाया गया जिसने खाई में उतर कर रस्सी तथा स्ट्रेचर की मदद से शवों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  📰 💥 हरिद्वार में 1.50 करोड़ का मुआवजा घोटाला | बैंक में बंधक जमीन के फर्जी कागजात से एनएचएआई को ठगा! 🚨

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (59), उनकी पत्नी चंपादेवी (57) और उनके 26 वर्षीय पुत्र गौरव के रूप में हुई है।