खबर शेयर करें -

सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बुधवार को बॉबी समेत सात की जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई थी। जिसके बाद पथराव और उपद्रव के तथाकथित आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है.

पथराव और उपद्रव के तथाकथित आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है। सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट से थोड़ी देर में लिखित आदेश जारी होंगे। बॉबी समेत सात की जमानत पर मंगलवार को फैसला टल गया था। आज बुधवार को मामले में सुनवाई हुई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पैरों से साफ कर रहे थे समोसे के आलू, वीडियो वायरल होते ही दुकान बंद

लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में घटी उम्मीदवारों की संख्या, उत्तराखंड सरकार पर छात्रों का गिरा विश्वास  
सीजेएम कोर्ट में बॉबी समेत सभी आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग पर हुई बहस। अदालत में अभियोजन की ओर से रखे गए घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट रखे गए। इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष ने कहा अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की। इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द करने पर कोर्ट में बहस हुई। अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया। बचाव ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी राजकीय और निजी संस्थान रहेंगे बंद

दिल्ली में सामने आया एक और  श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, 22 साल की निक्की यादव की बेहरमी से हत्या कर, फ्रिज में रखी लाश
पुलिस ने जमानत का विरोध किया और पुलिस अफसरों को अस्पतालों में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की। बचाव पक्ष के विरोध के बाद अदालत ने आज पुलिस को घायलाें के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बॉबी समेत सात की जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई। जिसके बाद पथराव और उपद्रव के तथाकथित आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है।