खबर शेयर करें -

खनन व्यवसायियों की महापंचायत की तैयारी, उचित भाड़े को लेकर होगा मंथन

गौला खनन से जुड़े मजदूरों की समिति की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 4 फरवरी को वाहन स्वामियों की महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह महापंचायत बेरीपड़ाव में होगी, जहां स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा उचित भाड़ा न दिए जाने पर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सरकार द्वारा अक्टूबर में खनन की अनुमति दी गई थी, लेकिन स्टोन क्रशर संचालकों की नीतियों के चलते फरवरी तक भी वाहन स्वामियों को नदी में अपने वाहन नहीं उतारने पड़े हैं। ऐसे में महापंचायत में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सभी वाहन स्वामी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

इस बैठक में सचिव इंद्र सिंह नयाल, जीवन कबडवाल, रमेश कांडपाल, पंकज दानू, वीरेंद्र सिंह दानू, शेखर कंडवाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, नवीन चंद जोशी सहित अन्य खनन व्यवसायी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  ❄️ उत्तराखंड में ख़त्म होगा सूखी ठंड का दौर! 5 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार 🌧️

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor